Punjab में त्योहारों के सीजन से पहले Railway ने यात्रियों को दिया तोहफा, पढ़ें...

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 11:12 AM (IST)

फिरोजपुर (आनंद): भारतीय रेलवे ने आने वाले त्योहारों के मौसम को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अमृतसर और बड़हनी के बीच एक नई 'त्योहार स्पेशल' ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा, अमृतसर-सहरसा जन साधारण एक्सप्रेस का रूट नरपतगंज तक बढ़ा दिया गया है, जिससे और अधिक यात्रियों को लाभ होगा।

अमृतसर-बड़हनी त्योहार स्पेशल ट्रेन (20 ट्रिप) ट्रेन नंबर 05006, जो अमृतसर से बड़हनी के लिए चलेगी, 25 सितंबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक हर गुरुवार को उपलब्ध होगी। यह ट्रेन अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08:15 बजे बड़हनी पहुंचेगी। इस यात्रा में लगभग 18 घंटे लगेंगे। इसी तरह, ट्रेन नंबर 05005 बड़हनी से अमृतसर के लिए 24 सितंबर 2025 से 26 नवंबर 2025 तक हर बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन बड़हनी से दोपहर 03:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी, जिसमें भी लगभग 18 घंटे का समय लगेगा। इन ट्रेनों का रास्ता ब्यास, जालंधर शहर, ढंडारी कलां, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बलरामपुर और तुलसीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगा।

अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस का विस्तार इसके अतिरिक्त, रेलवे ने 14604/14603 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर जन साधारण एक्सप्रेस का रूट सहरसा से आगे बढ़ाकर नरपतगंज तक कर दिया है। इस नए विस्तार से यह ट्रेन सहरसा और नरपतगंज के बीच सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर और ललितग्राम जैसे नए स्टेशनों पर भी रुकेगी। इससे इस क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा मिलेगी। भारतीय रेलवे यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इन विशेष सेवाओं का उद्देश्य त्योहारों के दौरान बढ़ी हुई यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करना और उनकी यात्राओं को आसान बनाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News