Jalandhar के इस चौंक में Auto चालक व पुलिस के बीच हुआ जम कर हंगामा! जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 02:57 PM (IST)

जालंधर: ज्योति चौंक शहर का सबसे व्यस्तम चौंक है और इसी कारण यहां ट्रैफिक जाम भी बहुत अधिक रहता है। इसी के मद्देनज़र ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जालंधर के कुछ हिस्सों को नो-ऑटो रिक्शा ज़ोन घोषित किया गया है जिसमें ज्योति चौंक भी शामिल है। आज ज्योति चौंक के नज़दीक एक ऑटो 'नो एंट्री ज़ोन' में दाखिल हो गया जिसके बाद सड़क के बीच जम कर हंगामा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार दीपक नाम का ऑटो चालक 4 साल के एक बीमार बच्चे को सिविल अस्पताल ले जा रहा था और बच्चे के साथ उसका पिता भी ऑटो में सवार था। जैसे ही ऑटो चालक ज्योति चौंक से सिविल अस्पताल जाने के लिए गुज़र रहा था तभी एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने उसे रोक लिया। विवाद तब बढ़ा जब ऑटो चालक ने पुलिस अधिकारी पर उसके साथ ज़्यादती करने के आरोप लगाए। ऑटो चालक ने पुलिस वाले पर आरोप लगाए कि कुलदीप सिंह नाम के ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने उसे ऑटो में बैठे-बैठे थप्पड़ मारा और उसका मोबाइल भी छीन लिया।
चालक ने कहा कि पुलिस मरीज़ों को छूट देती है लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी का कहना था कि ऑटो चालक के पास न ही कोई लाइसेंस और न ही कोई आर.सी. थी जिसकी वजह से उसे रोका गया और ऊपर से ये चालक 'नो एंट्री ज़ोन' में दाखिल हुआ जिसकी सख़्त मनाही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑटो चालक के पक्ष में आए कश्मीर सिंह ने उसके साथ गाली-गलौज भी किया।
वहीं ऑटो चालक ने कहा कि पुलिस अधिकारी की इस ज़्यादती के कारण 4 साल के बच्चे को उसका पिता पैदल ही अस्पताल लेकर गया। इसके बाद इंस्पेक्टर अमित ठाकुर मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाने का प्रयास किया। ग्रामीण मज़दूर यूनियन के आगु कश्मीर सिंह ने कहा कि पुलिस की गाड़ी खुद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही है और गलत ढंग से सड़क पर खड़ी है और आम लोगों को बिना वजह परेशान किया जाता है। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here