जालंधर में ट्रैक सूट और जैकेट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयंकर आग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 02:44 PM (IST)

जालंधर (महेश): जिला देहात पुलिस के गांव बेगमपुरा (मेन रोड पतारा) में टरैक सूट और जैकेट बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात को अचानक भयंकर आग लगने से फैक्ट्री में लगी हुई कीमती मशीनें तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री का मालिक फैक्ट्री के नीचे के हिस्से में परिवार समेत रहता था। उसने अचानक देर रात जैसे ही ऊपर के हिस्से में आग फैली हुई देखी तो वह सबसे पहले परिवार समेत फैक्ट्री से बाहर आ गया और उसने इस संबंध में पहले पुलिस को सूचित किया और उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। 

PunjabKesari
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया जबकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पूरा समान और मशीनें पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। फैक्ट्री के मालिक रामपाल पुत्र  चिंता प्रसाद ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला है और कुछ साल पहले उसने गांव बेगमपुरा में ट्रैक सूट और जैकेट बनाने वाली फैक्ट्री लगाई थी और इस पर लाखों रुपए खर्च किए थे। फैक्ट्री में करीब 30 लोग काम करते है योगी सुबह 7:00 बजे से लेकर देर रात 10:00 बजे तक फैक्ट्री में काम करते हैं। 

उसने बताया कि आग लगने से उसका 60 से 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है मौके पर पहुंचे थाना पतारा के एएसआई सुखपाल सिंह द्वारा भी जांच की जा रही थी। फैक्ट्री मालिक के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है जबकि इस संबंध में पुलिस द्वारा गहराई से जांच की जा रही है।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News