नामधारी गुरुद्वारा साहिब में दो गुटों में हुई पत्थरबाजी

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 10:48 PM (IST)

मुकेरियां (नागला): मुकेरियां में स्थित गुरुद्वारा नामधारी साहिब में आज देर शाम हो रहे समागम के दौरान 2 गुटों में खूब पत्थरबाजी हुई और गोली भी चली। मौके पर मौजूद जिला परिषद मैंबर जसवंत सिंह रंधावा, बलविंदर सिंह बराड़ आदि ने बताया कि 16 फरवरी को सतगुरु उदय सिंह जी भैणी साहिब वालियां की अगवाई में इस गुरुद्वारा साहिब में समागम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह इस संबंध में जब वह शाम 8 बजे गुरुद्वारा साहिब में पहले ही मौजूद दूसरे गुट के लोगों से बातचीत करने के लिए गए तो उन्होंने ईंट-पत्थर चलाने शुरु कर दिए। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे की छत पर मौजूद नौजवानों ने दो फायर भी किए पर वह बाल-बाल बच गए।

दूसरी तरफ ठाकुर दलीप सिंह गुट के तीर्थ, कलसी, बिट्टू, जसबीर सिंह आदि ने बताया कि उन्होंने इस होने वाले झगड़े की पहले ही पुलिस को जानकारी दे दी थी।उन्होंने बताया कि पहले दूसरे गुट की तरफ से गाली-गलोच किया गया। मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. रविंदर और थाना प्रमुख करनल सिंह ने बताया कि गोली चलाने वाले की पहचान जरनैल सिंह जैला की तरफ से हुई है। उन्होंने बताया कि हालत पूरी तरह से काबू में हैं और समागम की जगह के संबंधी कोई भी फैसला फाइनल नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News