वित्त मंत्री हरपाल चीमा अदालत में पेश, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 02:05 PM (IST)

मोगा (गोपी राउके, कशिश सिंगला) : पूर्व विधायक हरजोत कमल द्वारा दर्ज मानहानि के मामले में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा आज मोगा कोर्ट में पेश हुए। दरअसल  हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा हलका मोगा के पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल पर अढ़ाई साल पहले  मोगा से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 105-बी के लिए पैसों को गबन करने का आरोप लगाए थे। इसके विरोध में हरजोत कमल ने हरपाल चीमा के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसी के तहत पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा मोगा आज कोर्ट में पेश हुए। इस मौके पर उनके साथ विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा भी मौजूद थे।

वहीं पूर्व विधायक हरजोत कमल ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और मुझे माननीय कोर्ट पर भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस बैंक  में गबन के पैसे जमा करने के आरोप लगा थे उस बैंक की अजीतपाल में ब्रांच ही नहीं है। 

हरजोत कमल के केस की पैरवी कर रहे बार एसोसिएशन मोगा के पूर्व अध्यक्ष व सीनियर वकील हरदीप सिंह लोधी ने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा पहले लीगल नोटिस भेजा गया था। मंत्री हरपाल चीमा द्वारा कोई जवाब नहीं दिया तो इसके बाद माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News