दमकल विभाग के कर्मचारी अपने परिवार के साथ नहीं मना पाएंगे दिवाली, जानें क्यों

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 01:33 PM (IST)

लुधियाना(हितेश) : नगर निगम कमिश्नर ने दमकल विभाग के कर्मचारियों को दिवाली सीजन में छुट्टी देने पर रोक लगा दी है। इस मामले में 'पंजाब केसरी' की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि दिवाली के दौरान आग लगने की घटनाओं से निपटने की मांग के मुताबिक दमकल विभाग को स्टाफ नहीं मिलेगा क्योंकि दमकल विभाग ने 6 महीनों के लिए 120 फायरमैन और ड्राइवरों की मांग की है लेकिन एफ.एंड.सी.सी. की बैठक में केवल 2 महीनों के लिए 45 कर्मचारियों को रखने की मंजूरी दी गई, जबकि पेस्को ने 6 महीने से कम समय के लिए स्टाफ उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया है। ऐसे हालात में कमिश्नर को निर्देश दिया गया है कि दिवाली के मौसम में अन्य ब्रांचों के ड्राइवरों को अस्थाई रूप से फायर ब्रिगेड विंग में रखा जाए। हालांकि फायरमैन की कमी बनी रहेगी, जिसे देखते हुए कमिश्नर शेना अग्रवाल ने दिवाली के सीजन दौरान दमकल विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है।

रिफिलिंग के लिए किया गया इंतजाम

आग लगने की घटना के दौरान, फायर ब्रिगेड विंग के कर्मचारियों को मुख्य रूप से वाहनों में पानी भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है क्योंकि जिस यूनिट में आग लगने की घटना होती है, उस क्षेत्र में लाइट बंद होने के कारण कोई मोटर या ट्यूबवेल नहीं चल पाता। जिसके मद्देनजर कर्मचारियों को रिफिलिंग प्वाइंट पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं और लाइट बंद रहने की स्थिति में जनरेटर की व्यवस्था की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News