बुक डिपो में आग लगाने वाले आरोपी के साथ हुई ऐसी घटना कि दहल गया हर कोई
punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 12:14 PM (IST)

आदमपुर (दिलबागी, चांद): आदमपुर बस स्टैंड के सामने मैन रोड पर रात 2 बजे के करीब किताबों की दुकान कृष्णा बुक डिपो में जोरदार धमाका होने के बाद दुकान पूरी तरह जल कर राख हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान की छत उड़ गई और दुकान पर लगा शटर 10 फुट दूर मैन सड़क पर जा गिरा।
यह भी पढ़ेंः बस व ऑटो की जबरदस्त टक्कर, ऑटो में ही फंस गया ड्राइवर का शव
घटना के बाद मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. आदमपुर अजय गांधी और थाना प्रमुख हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें रात 2 बजे के करीब सूचना मिली कि मैन रोड पर एक किताबों की दुकान पर आग लगी हुई है और दुकान के बाहर एक सड़ी हुई लाश पड़ी है। एक ओर व्यक्ति जिसे आग लगी हुई थी वह फरार होने में कामयाब हो गया जिसे थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने कठार के नजदीक एक ढाबे से गिरफ्तार कर इलाज के लिए पहला सी.एच.सी. आदमपुर में लाया गया और बाद में उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दुकान को पेट्रोल डाल कर आग लगाने की कोशिश की गई जिससे जोरदार धमाका हो गया।
यह भी पढ़ेंः नई बिजली दरों को लेकर नोटीफिकेशन जारी, इस तारीख से प्रभावी होंगे नए रेट
इसके साथ आग लगाने के लिए आए एक व्यक्ति प्रदीप निवासी बस्ती बावा खेल जालंधर की मौके पर मौत हो गई जबकि इसका एक साथी जतिंदर निवासी बस्ती बावा खेल गंभीर रूप में जल गया और तीसरा आरोपी सिमरजीत निवासी अजीत नगर जालंधर भागने में कामयाब हो गया। दुकान के मालिक हरिंदर धूपड़ पुत्र लेट किशन लाल धूपड़ निवासी आदमपुर ने बताया कि वह रोजा की तरह दुकान बंद कर गए और रात 2 बजे के करीब उन्हें फोन आया कि दुकान पर आग लग गई है। वह मौके पर पहुंचे पुलिस और फाययर बि्गेड को फोन किए और फाययर बि्गेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण 10 से 12 लाख के करीब नुक्सान हो गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here