कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, धू-धू कर जला लाखों का सामान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 02:00 PM (IST)

लुधियानाः थाना बस्ती जोधेवाल के कैलाश नगर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे लाखों का नुक्सान हो गया।
वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने करीब डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।