मशहूर University में चल रहे Exam के बीच मची भगदड़! बेहोश हुए 2 गार्ड
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 11:24 AM (IST)

पटियालाः पटियाला यूनिवर्सिटी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 2 सिक्योरिटी गार्ड आग के धुएं से बेहोश हो गए।
जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। पता चला है कि यूनिवर्सिटी की Examination Branch के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में इन दिनों परीक्षाएं भी हो रही है।
इस घटना में सारा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया है। वहीं आग के धुएं से 2 सिक्योरिटी गार्ड बेहोश हो गए, जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।