पंजाब में इस जगह हुई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 09:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क: बीती रात माहिलपुर में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब करीब 10 बजे फगवाड़ा रोड स्थित एक ज्वैलर्स की बंद पड़ी दुकान के शटर पर अज्ञात व्यक्ति दो गोलियां मार कर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार सैला खुर्द निवासी माहिलपुर के नारायण ज्वैलर्स के मालिक अविनाश पुत्र खुशी राम ने बताया कि उनके पुत्र दिनेश और राहुल बीती रात करीब सात बजे दुकान बंद कर घर चले गये। उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे किसी ने उन्हें इस घटना की जानकारी फोन पर दी।
उन्होंने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो दुकान के शटर पर करीब दो गोलियों के निशान थे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने दुकान खोली तो दुकान के अंदर के शीशे पर दो गोलियों के निशान थे और शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। यह घटना सी.सी.टी.वी. कैमरों में रिकॉर्ड हो गई जिसमें तीन नकाबपोश व्यक्ति नजर आ रहे हैं। डी.एस.पी. दलजीत खख गढ़शंकर, थानाध्यक्ष बलजिंदर सिंह मल्ही व थाना सदर के सी.आई.ए. स्टाफ के प्रभारी बलजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here