पट्टी में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच गोलीबारी, 1 की मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 01:30 PM (IST)

तरनतारन/पट्टी (रमन/पाठक) : आधा दर्जन थानों की पुलिस ने पिछले 2 दिनों से जिले में लूटपाट करने वाले लुटेरा गिरोह के साथ मुठभेड़ करने के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी की इस दौरान मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 100 राऊंड फायरिंग की।  जानकारी के अनुसार रविवार को 5 नकाबपोश लुटेरे 3 पैट्रोल पंपों से हजारों की नकदी व 1 स्विफ्ट कार लूटकर फरार हो गए थे। सोमवार सुबह उक्त 5 लुटेरे गांव नौरंगाबाद में संधू मैडीकल स्टोर के मालिक सुखराज सिंह को गोली मारकर 85 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।
PunjabKesari

इस घटना के करीब 20 मिनट बाद आरोपियों ने डेहरा साहिब के एक युवक से कार छीन ली। पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद जिले में हाई अलर्ट कर दिया। थाना सिटी पट्टी की पुलिस ने इन कार सवार लुटेरों को माही रिजोर्ट नजदीक रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस के  2 मुलाजिम सर्बजीत सिंह और विक्रम सिंह घायल हो गए। इसी बीच आरोपियों की कार पलट गई, जिससे इनमें से 1 आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई और 1 को पुलिस ने काबू कर लिया, जबकि 3 आरोपी रिजोर्ट जहां शादी समारोह होने वाला था, में दाखिल होकर छिप गए। 

एस.एस.पी. ध्रुमन एच. ङ्क्षनबाले, एस.पी. (आई.) जगजीत सिंह वालिया घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां लुटेरों और पुलिस में करीब 1 घंटे तक हुए मुकाबले में 100 राऊंड फायरिंग हुई, जिसके बाद पुलिस ने रिजोर्ट में मौजूद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों, जिनमें जगजीत सिंह जग्गी निवासी नौशहरा पन्नूआं, गुरजिंद्र सिंह निवासी माणपुरा, गुरप्रीत सिंह निवासी भुल्लर, सुखविंदर सिंह सिक्की निवासी गंडीविंड, जो गोली लगने से घायल हो गए थे, को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इनके 1 साथी गुरप्रीत सिंह निवासी जाट की मौत हो गई। आरोपियों से 1 लाख रुपए की करंसी, 2 कारें, 3 पिस्तौल और नशीली दवाई आदि बरामद हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News