Ludhiana में फायरिंग मामला, पुलिस से बचने चक्कर में आरोपी ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 04:27 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : करीब 14 दिन पहले बुड्ढे नाले के पास विजय नगर में बाबा घोरी शाह की दरगाह के पास हुई फायरिंग के मामले में सीआईए 2 की टीम ने एक युवक मोविश बैंस को काबू कर लिया। सीआईए-2 के इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा की टीम ने आरोपी को गुप्ता सूचना मिलने के बाद रेड कर काबू किया।

यह भी पढ़ें :  छोटे Sidhu के जन्म को लेकर केंद्र के नोटिस के बाद पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई

आरोपी जिस जगह पर छिपा हुआ था, वहां पर पुलिस की दबिश को पता चलने पर उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा कर भागने की कोशिश, लेकिन गिरने के कारण वह जख्मी हो गया। आरोपी को जख्मी हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस आरोपी से अभी पूछताछ कर रही है, पूछताछ के बाद पुलिस प्रैस काफ्रैंस में बड़ा खुलासा कर सकती है। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मोविश व मुकुल ने वारदात से पहले दोनों ने इक्ट्ठे ही शराब पी थी, लेकिन इस दौरान किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई और विवाद बढ़ने के कारण बात फायरिंग तक पहुंच गई। 

गौरतलब है कि जब मुकुल अपने एक साथी समेत अपनी कार में जा रहा था तो मोविश व उसके करीब 12 साथियों ने उसकी कार पर हमला कर दिया था। इस दौरान फायरिंग के चलते कार की बोनट पर 2 फायर लगे थे। एक गैंग ने कार पर तेजधार हथियारों से भी हमला किया था। मौके से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया था लेकिन मुकुल के परिवार का कहना था कि उसकी कार कोई दोस्त लेकर गया था, जबकि मुकुल मौके पर नहीं था। पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ली थी। पुलिस ने इस दौरान अपनी तरफ से दोनों गैंग के लोगों पर मामला दर्ज किया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News