पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, की अंधाधुंध फायरिंग
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 12:04 PM (IST)

पंजाब डेस्कः यहां देर रात पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने फायर कर लुटेरो को घायल कर दिया, जिसके सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। घायल की पहचान विक्की थापर निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार विककी पिस्तोल के बल पर शहर में वारदात को अंजाम दे रहा था, जिसे काफी समय से पकड़ने की कोशिश कर रही थी। देर रात पुलिस ने विक्की को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार होने ही वाला था कि पुलिस ने फायर किए, जिसमें से 2 गोलियां उसे लग गई। मौके से पुलिस ने उसे काबू कर अस्पाल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।