बड़ूी वारदात, धार्मिक समारोह दौरान नौजवान को मारी गोली
punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 05:05 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्दर): पटियाला के नजदीकी गांव शंकर पुर में गत रात गोली चलने का मामला सामने आया है। यह घटना रात करीब 8.30 बजे की है।
जानकारी के गांव में एक धार्मिक समारोह चल रहा था, जहां अज्ञात युवकों ने गांव मोहब्बतपुर के 22 वर्षीय नौजवान जगमीत सिंह के जांघ में गोली मार दी। इस मौके पर चल रहे समागम में घनौर के एम.एल.ए गुरलाल सिंह उपस्थित थे, जिन्होंने घायल नौजवान जगमीत को तुरंत विधायक की गाड़ी में पटियाला के एक राजिंद्रा अस्पताल में इलाज के लिए दाख़िल करवाया गया।
सूत्रों मुताबिक जानकारी मिली है कि नौजवान पर गांव मोहब्बतपुरा के गोल्डी और गांव शंकरपुर के अमरजीत सिंह और अन्य ने अपने दर्ज़न भर साथियों के साथ वहां पहुंच कर नौजवान जगमीत सिंह के गोली मारी और फ़रार हो गए। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जो खतरे में है । उधर, पुलिस आधिकारियों का कहना है कि इस सम्बन्धित कार्यवाही की जा रही है और आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

क्या है श्रावणी पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त व पूजन विधि, जानने के लिए करें क्लिक

श्रावण पुत्रदा एकादशी: चाहते हैं श्री कृष्ण जैसी उत्तम संतान तो करें इन मंत्रों का जाप

आरएसपी सांसद प्रेमचंद्रन ने लोकसभा में ‘अग्निपथ योजना विधेयक’ पेश किया

कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय में गोलीबारी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई