रंजिश के चलते 12 बोर की राइफल से 2 युवकों पर की Firing, गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 09:01 PM (IST)

पठानकोट (शारदा) : फंगतोली गांव में एक व्यक्ति ने 12 बोर की डबल बैरल राइफल से 2 लोगों पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवकों को पहले इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह ने बताया कि 3 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर हमले में इस्तेमाल हुई राइफल को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपित संजीव उर्फ जालो गांव फंगतोली का रहने वाला था। आज सुबह करीब 9 बजे उसने एक मजदूर सागर सिंह और शुभम शर्मा पर रंजिश के तहत हमला कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here