Punjab में फिर Encounter, शिवसेना नेता के हत्यारे और पुलिस के बीच Firing

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 12:23 PM (IST)

मोगा (संदीप शर्मा/गोपी राऊके):  पंजाब में आज पुलिस व गैंगस्टरों में एनकाउंटर होने का मामला सामने आया है। बुधवार की सुबह मोगा-कोटकपूरा हाईवे पर स्थित गांव सिंघावाला के नजदीक सेम नाले के साथ-साथ जाती सुनसान पगडंडी पर पुलिस पर गोली चलाने वाले 2 गैंगस्टर पुलिस के जवाबी फायर में घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था में जिला सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया है। 

PunjabKesari

दोनों गैंगस्टरों के खिलाफ 13 मार्च 2025 को मोगा पुलिस की ओर से शिवसेना के प्रधान मंगा की हत्या करने के मामले में केस दर्ज किया गया था। दोनों को मोगा पुलिस की ओर से 2 दिन पहले हिमाचल के जिला कांगड़ा में एक होटल से काबू किया गया था और उनका 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था। रिमांड के दौरान उन्होंने पुलिस को हत्या के लिए प्रयोग किए गए रिवाल्वर को छुपाने संबंधी खुलासा किया था। जिसे बरामद करने के लिए पुलिस दोनों को यहां लाई थी, लेकिन इसी बीच दोनों गैंगस्टर दलजीत सिंह और अरुण हांडा की ओर से भागने का प्रयास करने की कोशिश के चलते पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। 

पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों गैंगस्टरों के गोली लगने से वह घायल हो गए। घटना की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे एस.पी इन्वेस्टिगेशन बालकृष्ण सिंगला, डी.एस.पी सिटी गुरप्रीत सिंह अन्य उच्च पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी सिटी साउथ इंस्पेक्टर वरुण कुमार, थाना प्रभारी चड़िक सब इंस्पेक्टर गुरपाल सिंह मौके पर मौजूद थे। मामले संबंधी जानकारी एस.पी इन्वेस्टिगेशन बालकृष्ण सिंगला ने देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी दर्जनों मामले विभिन्न पुलिस स्टेशनों पर दर्ज हैं। वह इस सुनसान रास्ते को नशे और हथियारों को इधर-उधर ले जाने के लिए प्रयोग करते थे, ताकि किसी को शक न हो। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी पर हमला करने के मामले में भी इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलने पर गांव सिंह वाला के सरपंच तीरथ सिंह काला और अन्य गणमन्य ने भी मौके पर पहुंचे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News