Punjab : इस जिले में पुलिस पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 04:27 PM (IST)

मलोट(जुनेजा,गोयल): मलोट में पुलिस दल पर हमले के बाद जवाबी फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। इस मामले का मुख्य आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसके 8 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना बुधवार शाम की है। इस संबंध में डी.एस.पी. मलोट इकबाल सिंह संधू ने बताया कि जिला पुलिस के वरिष्ठ पुलिस कप्तान डॉ. अखिल चौधरी के निर्देश पर थाना प्रभारी सिटी मलोट हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस शहर में गश्त कर रही थी।
पुलिस को सूचना मिली कि डी.ए.वी. कॉलेज मलोट में एन.एस.यू. द्वारा एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जा रही है। जिसके चलते शहर और आसपास के इलाकों से लड़कों के कई समूह उसकी मदद के लिए इकट्ठा हो गए हैं। जिनमें से कुछ के पास हथियार भी हैं। सिटी मलोट पुलिस की एक टीम डिफेंस रोड पर जा रही थी, तभी सामने से उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट वाली एक फॉर्च्यूनर रजिस्ट्रेशन नंबर यू. पी. 16बी. ए -0034 आ रही थी। पुलिस टीम ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी को रोकने की बजाए पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी।
इसी दौरान फॉर्च्यूनर में कंडक्टर साइड पर गौरव कुमार उर्फ बिल्ला पुत्र रवि कुमार निवासी अबुलखुराना हाल आबाद बुर्ज फाटक छज्जघर मोहल्ला मलोट बैठा था। उसने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। फॉर्च्यूनर चालक गाड़ी भगा ले गया, जब पुलिस ने गाड़ी मोड़कर उसका पीछा करने की कोशिश की तो गाड़ी उनकी पहुंच से दूर निकल गई। इसी बीच बिल्ला गाड़ी से उतरकर फायरिंग करता हुआ फरार हो गया।
पुलिस ने लंबी पुलिस की मदद से नाकाबंदी कर फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में ले लिया, जिसमें विक्रम चौधरी पुत्र राम चौधरी निवासी पटेल नगर, अशोक कुमार तोता पुत्र राजू निवासी बाबा जीवन सिंह नगर, मोहित कुमार बोनी पुत्र विक्रम शर्मा निवासी पीरखाना, अनमोल कुमार पुत्र सोनू निवासी पार्क वाली गली कच्ची मंडी, शमीर पुत्र रिंकू निवासी रविदास मंदिर बुर्जन फाटक, लक्की पुत्र बिंदर एकता नगर, गुरदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र रंगू सिंह निवासी अबुलखुराना, रविंदर कुमार टल्ली पुत्र कृष्ण कुमार निवासी बाल्मीक मंदिर पुरानी मंडी मलोट शामिल थे।
पुलिस ने गाड़ी से बूटा राम पुत्र बहादुर राम निवासी शेरगढ़ को घायल अवस्था में काबू किया, जिसे उपचार के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जबकि गौरव कुमार बिल्ला फरार हो गया था। पुलिस ने सभी 10 आरोपियों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर हमला करने और आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कल शाम से ही शहर में इस मुद्दे पर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही थीं। इस बीच पुलिस दल की गाड़ी को मामूली नुकसान पहुंचा और कई कर्मचारियों को मामूली चोटें आईं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here