इस मशहूर कंपनी के बिस्कुट में निकले सिगरेट के टुकड़े; 1 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 02:55 PM (IST)

लुधियाना(मेहरा): देश की सुप्रसिद्ध प्रिया गोल्ड बिस्कुट बनाने वाली कंपनी की लापरवाही के चलते बिस्कुट में सिगरेट का टुकड़ा पाए जाने का जिला उपभोक्ता फोरम ने कड़ा संज्ञान लेते हुए बिस्कुट बनाने वाली कंपनी सूर्या फूड एंड एग्रो लिमिटेड नोयडा (यू.पी.)  को एक लाख रुपए हर्जाना अदा करने का आदेश दिया है। 
PunjabKesari

जिला उपभोक्ता फोरम के प्रधान जी.के. धीर व सदस्य ज्योत्सना ठठई ने यह फैसला भरपूर सिंह निवासी गांव रंगोवाल जिला लुधियाना द्वारा दायर शिकायत का निपटारा करते हुए सुनाया। शिकायतकत्र्ता ने उपभोक्ता फोरम के समक्ष दायर अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने 16 दिसम्बर 2018 को एक बटर बाइट बिस्कुट प्रिया गोल्ड का पैकेट खरीदा था और इस संबंधी दुकानदार से बिल भी कटवाया था। जब उसने पैकेट खोलकर खुद व अपने बच्चों के साथ बिस्कुट खाने शुरू किए तो अचानक बिस्कुट में से मिनी सिगार उसके मुंह में आ गया जिसे देखकर वह हैरान हो गया। इसकी वजह से वह खुद व उसके बच्चे बीमार हो गए तथा उन्हें मैडीकल सहायता भी लेनी पड़ी।
PunjabKesari
वह अमृतधारी सिख है और कंपनी की सेवाओं में लापरवाही के चलते उसकी धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं तथा स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा है। उसने 10 जनवरी, 2019 को अपने वकील जी.एस. ग्रेवाल के माध्यम से बिस्कुट बनाने वाली उपरोक्त कंपनी व दुकानदार को एक कानूनी नोटिस भेजा और 5 हजार रुपए का हर्जाना मांगा लेकिन कोई भी जवाब नहीं आया। उपभोक्ता फोरम में कंपनी की तरफ से किसी के भी पेश न होने के चलते एकतरफा फैसला कर दिया गया। फोरम ने शिकायतकत्र्ता द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों व सबूतों को देखने के बाद बिस्कुट बनाने वाली कंपनी की सेवाओं में कमी ठहराते हुए उन्हें 1 लाख रुपए हर्जाना व 5 हजार रुपए केस खर्च भी अदा करने का आदेश दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News