फिर चर्चा में पंजाब की जेल, आतंकी से बरामद हुआ ये सामान

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 01:29 PM (IST)

 फिरोजपुर( कुमार): मोबाइल फोन और नशीले पदार्थों की रिकवरी को लेकर चर्चा में चली आ रही फिरोजपुर की केंद्रीय जेल में से तलाशी अभियान के दौरान आंतकी हवालाती हरचरण सिंह से एक मोबाइल फोन और 2 सिम कार्ड बरामद हुए । इस बरामदगी को लेकर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस द्वारा आंतकी हवालाती के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई अयूब मसीह ने बताया कि जेल के सहायक सुपरडेंट कश्मीर चंद की ओर से पुलिस को भेजे गए लिखती पत्र के अनुसार जेल के सुपरडेंट बलजीत सिंह वैद के दिशा निर्देशों अनुसार जब जेल के साथी कर्मचारियों को साथ लेकर उन्होंने हाई सिक्योरिटी जोन की तलाशी ली तो आतंकी हवालाती से एक ओप्पो टच स्क्रीन काले रंग का मोबाइल फोन और 2 एयरटेल कम्पनी के सिम कार्ड  बरामद हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News