DTBA की नवनियुक्त टीम की पहली जनरल हाऊस मीटिंग आयोजित, उठाए सवाल
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 10:07 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : डिस्ट्रिक्ट टैक्सेशन बार एसोसिएशन (डी.टी.बी.ए.) सेल्स टैक्स बार रूम में नवनियुक्त टीम की पहली जनरल हाऊस बैठक प्रधान अरुण कवंल की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान प्रेजिडेंट अरुण कंवल, वाईस प्रेजिडेंट जसविंदर सिंह, सेक्रेटरी अशोक वढ़ेरा, फाइनेंस सेक्रेटरी प्रिंस विवेक, ज्वाइंट सेक्रेटरी सुतीक्षण टंडन उपस्थित रहे। जिसमें उन्होंने तमाम कमेटियों का गठन किया और उनके कार्यभार की घोषणा की, जिसमें त्रिलोक भल्ला , अशोक चावला, नरेश गाबा, उपिंदर गोयल, करण जोशी को एग्जीक्यूटिव मेंबर नियुक्त किया। जिसके उपरांत स्टडी सर्किल के कन्वीनर प्रधान (पी.टी.बी.ए.) बाल कृष्ण गुप्ता और को-कन्वीनर सुनील शर्मा ने मेंबर के सवालों के जवाब दिए, जोकि की वैट रेक्टीफिकेशन से संबंधित थे।
इस दौरान कुछ मेंबर्स ने राज्य जी एस टी विभाग के मोबाइल विंग के कार्यप्रणाली और उनके निरंकुश रवैया पर भी सवाल उठाए। अरुण कवंल ने बताया कि जल्द ही डी टी बी ए की टीम मोबाइल विंग के असिस्टेंट कमिश्नर व स्टेट टैक्सेशन ऑफिसर के साथ बैठक करेंगे। बाकि कमेटियों में एडवाइजरी बोर्ड, स्पोर्ट्स कमेटी, परमानेंट इंवाइटी, मीडिया एडवाइजर भी घोषित किए।
इस अवसर पर (मेंबर पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल ) हरीश राय ढांडा ने पांच एडवोकेट को को-ऑप्टेड मेंबर बनाने के सर्टिफिकेट बांटे, जिसमें दलजीत सिंह पनेसर, आशा शर्मा, रेनू सिंगला, जसबीर सिंह, वरिंदर गर्ग शामिल रहे। इस अवसर पर रविंदर गर्ग, वरिंदर शर्मा (बॉबी), रवि जोशी, विक्रम कपूर, मनोज बजाज, योगेश अरोड़ा, जगजीत सिंह, चंद्र सहगल, विजय मग्गो उपस्थित रहे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

शिमला शहर के इन क्षेत्रों में 9 जून को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति