निराश लौटे पहली बार वोट देने वाले वोटर, नहीं मिले प्रशंसा पत्र

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 03:00 PM (IST)

हठूर (सरबजीत भट्टी): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुख्य चुनाव कमिश्नर द्वारा बड़े स्तर पर प्रयास किए गए और वोटरों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा हुआ था। 

कई शहरों में तो रेस्तरां और होटल मालिकों द्वारा मतदाताओं को खाना फ्री या कम रेट पर देने की खबरें भी सामने आई है। इसी तरह ही कई जगहों पर पहली बार वोट करने वाले वोटरों को सर्टिफिकेट आदि से भी सम्मानित किया गया पर लोकसभा हलका लुधियाना के कस्बा हठूर के गांव देहड़का में पहली बार वोट करने वाले वोटर युवा वोट करने के बाद निराश लौटते दिखाई दिए।  

कांग्रेस नेता रविंदर कुमार राजू के बेटे मनजोत शर्मा और युवा पवनदीप सिंह पहली बार वोट डालने पहुंचे, लेकिन उन्हें प्रशंसा पत्र नहीं मिला। जब इस संबंध में प्रजाइडिंग अफसर धरमिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऊपर से सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुए हैं, जिस कारण वह नए वोटरों को सम्मानित नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि बाद में नए वोटरों को सर्टिफिकेट पहुंचा दिए जाएंगे।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News