वोट देते वक्त ई.वी.एम. की बनाई वीडियो, पूर्व भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 12:02 AM (IST)

लुधियाना : लोकसभा चुनावों के दौरान पोलिंग बूथ के अंदर ई.वी.एम. आसपास मोबाइल ले जाना सख्त मना था और मोबाइल पर फोटो या वीडियो बनाने पर भी रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद कई लोग पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल लेकर चले गए और अपनी पार्टियों के उम्मीदवारों को वोट डालते समय फोटो क्लिक कर उसकी वीडियो भी बनाई। इतना ही नहीं, उस वीडियो फोटो को अपने सोशल पेज फेसबुक पर भी अपलोड किया। ऐसा कर उन लोगों ने चुनाव आयोग द्वारा जारी किए आदेशों का उल्लंघन किया।

ऐसे ही पोलिंग बूथ में मोबाइल ले जाकर वीडियो बनाने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस एक युवक पर केस दर्ज किया है। यह केस पूर्व विधायक के बेटे एवं भाजपा नेता हरीश उर्फ हनी बेदी पर दर्ज किया गया जोकि पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल ले गया था और ई.वी.एम. की वोटिंग करते हुए मोबाइल पर वीडियो-फोटो बनाई। फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जबकि शहर में ऐसे कई लोग थे जिन्होंने वोटिंग करते समय फोटो या वीडियो अपने फेसबुक अकाऊंट पर शेयर की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News