Punjab : ''आप'' विधायिका के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 06:01 PM (IST)

लुधियाना  (राज) : लोकसभा चुनावों के चलते जहां पंजाब में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को निशाना बना रही है। वहीं महानगर में एक भाजता नेता ने सोशल मीडिया पर महिला विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर डाली। महिला विधायक के पति को जब इसका पता चला तो उसने थाना डाबा की पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने महिला विधायक के पति हरप्रीत सिंह के बयानों पर मोहल्ला सुंदर नगर के रहने वाले आरोपी संदीप कुमार शुकला के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस शिकायत में हरप्रीत सिंह ने बताया है कि उसकी पत्नी रजिंदर कौर छीना हलका (साऊथ) से आम आदमी पार्टी की विधायक है। दो-दिन पहले संदीप कुमार ने सोशल नेटवर्क फेसबुक पर उसकी पत्नी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी और उसकी पत्नी की छवी को खराब करने की कोशिश की गई है। वहीं, भाजपा नेता संदीप शुकला का कहना है कि वह अपनी पार्टी का प्रचार कर रहा था, जोकि विधायक को पसंद नहीं था। विधायक उससे राजनीतिक रंजिश रखती है। इसलिए उस पर राजनीतिक दबाव के कारण केस दर्ज करवाया गया है।  वहीं, एसएचओ इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में छापामारी शुरु कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News