बाढ़ का कहर : हरियाणा बॉर्डर के साथ लगते पंजाब के गांवों में धान की हजारों एकड़ फसल तबाह
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 11:05 AM (IST)

पटियाला : पटियाला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ ने त्राहि-त्राहि करवाई हुई है। घग्गर, टागरी, मीरांपुर में से, पटियाला नदी और झब्बो में से में आई बाढ़ ने लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है। पटियाला जिले में हर साल यह दरिया तबाही मचाते हैं परंतु किसी भी सरकार ने बाढ़ का कोई पुख्ता हल न निकालने के कारण इसका खामियाजा लोग भुगत रहे हैं।
राजपुरा, घनौर, देवीगढ़, सनौर, भांखर, डकाला, भुनरहेड़ी, समाना, पातड़ां, बलबेड़ा, नया गांव के सैंकड़ों गांव हर वर्ष बाढ़ की तबाही की मार झेल रहे हैं लेकिन समय की सरकारों ने सिवाए लोगों को कुछ नहीं दिया। पटियाला शहर में आई बाढ़ में गांवों के लोगों द्वारा शहर वालों की जानें अपनी खतरे में डाल कर बचाई तथा उनको दूध, लंगर, पानी दवाइयां उपलब्ध करवाई गई लेकिन उनकी मदद के लिए कोई शहर में नहीं आया।
इस बार के बाढ़ का पानी इतना ज्यादा था कि जहां कहीं भी पानी नहीं था चढ़ा, वहां भी पानी ने मार की। कई लोगों का कहना है कि उनके द्वारा जंदगी में कभी भी इतना पानी नहीं देखा गया। इस समय समाज सेवी संस्थाओं तथा प्रशासन फौज की मदद के साथ लोगों के बचाव में लगा हुआ है लेकिन लोग प्रशासन से खुश नहीं है। गांवों के खेतों में 7-7 फुट पानी भरने के कारण लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है।
हरियाणा के साथ लगते गांवों में हजारों एकड़ धान की फसल तबाह हो गई है। हरियाणा की सरहद के साथ लगते गांवों धर्महेड़ी, ससा गुजरां, ससी ब्राह्मणा, हाशमपुर, मांगटा, चाबा, खंबेड़ा, हरियाणा के गांव घमेड़ी, बोपुर आदि गांवों के निवासियों का कहना है कि जितना पानी इस बार आया है, जिंदगी में कभी नहीं आया। बनूड़ क्षेत्र से शुरू होकर राजपुरा, घनौर, सनौर, देवीगढ़, रामनगर सर्कल, बादशाहपुर, शुतराणा आदि इलाकों में से निकलता हुआ घग्गर दरिया तबाही मचाता हुआ खनौरी नजदीक संगरूर जिले में दाखिल होता है। दूसरी ओर जिले में बहते और नदियां-नालों के साथ भी बड़े स्तर पर नुक्सान हुआ है। पशुओं के लिए हरा चारा, तूड़ी आदि खराब हो जाने के कारण आने वाले दिनों में और परेशानी बढ़ेगी।
घग्गर नदी में हरियाणा की ओर पड़ी दरार
पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर से गुजरते दरिया में गत रात हरियाणा की तरफ बने बांध में दरार आने के कारण बांध टूट गया है। इससे पंजाब के सरहदी गांव को कुछ राहत जरुर मिली है पर इसने हरियाणा में घमासान मचा दिया है। घग्गर का पानी बांध तोड़कर हांसी बुटाना नहर में घुस गया, जिससे हांसी बुटाना नहर भी दोनों तरफ से टूट गई। इसके साथ हरियाणा क्षेत्र के गांवों पानी तेजी से दाखिल हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here