फूड सेफ्टी टीम की छापेमारी, भारी मात्रा में नकली घी तथा तेल बरामद

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 04:12 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल) : सेहत विभाग बरनाला की टीम द्वारा सी.आई.ए. स्टाफ बरनाला के सहयोग से देर रात एक गुप्त सूचना के आधार पर गांव ढिलवां में छापेमारी की गई तथा बहुत बड़ी मात्रा में नकली घी तथा तेल बरामद किया गया। फूड सेफ्टी टीम बरनाला जिसकी अगुवाई डा. जसप्रीत सिंह जिला सेहत अफसर तथा मैडम सीमा रानी फूड सेफ्टी अफसर द्वारा मौके पर अलग-अलग चीजों के 12 सैंपल लिए गए। 

मैडम सीमा रानी फूड सेफ्टी अफसर ने बताया कि फूड सेफ्टी टीम द्वारा भरे गए सैंपल अग्रिम कार्रवाई के लिए टैस्टिंग लैब खरड़ में भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी दौरान गोदाम में मौजूद नकली तेल तथा घी तैयार करने के लिए प्रयोग की जाने वाली वस्तुएं, भट्ठियां, गैस, नापतोल के लिए कंडे, खाली बोतलें तथा अन्य साजो-सामान पुलिस द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज करके जब्त कर लिया गया है। फूड सेफ्टी अफसर मैडम सीमा रानी ने बताया कि सेहत विभाग की फूड सेफ्टी टीम द्वारा मिलावटी तथा नकली खाने-पीने वाली चीजों की समय-समय पर जांच की जाती रहेगी, ताकि आम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ होने से रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News