PICS: पलाही गेट इलाके में घुसा जंगली सांभर, वन विभाग ने किया काबू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 11:05 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा के घनी आबादी वाले पलाही गेट इलाके में उस समय कोहराम मच गया जब क्षेत्र में एक जंगली सांभर अचानक राह भटकते हुए रिहायशी इलाके में आ पहुंचा। जंगली सांभर के पलाही गेट में आने की खबर इलाके में तेजी से फैली जिसके बाद भारी संख्या में लोग उसे देखने उमड़ पडे। इस दौरान लोगों की भीड़ को अपने इर्द-गिर्द पाकर जंगली सांभर घबरा गया और इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा।
PunjabKesari, forest department overcomes wild chamois in kapurthala
इस दौरान वह मामूली तौर पर चोटिल भी हुआ, जिसके बाद उसके एक पांव से खून बहने लगा। तदोपरांत लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी, जिसके पश्चात क्षेत्र में पहुंचे विभाग के कर्मचारियों ने जाल व रस्सियों का प्रयोग कर उसे कड़ी मेहनत के बाद जैसे तैसे काबू कर लिया। इसके उपरांत विभाग की टीम जंगली सांभर को अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि विभागीय स्तर पर उक्त सांभर को बाद में जंगल में सुरक्षित ढंग से छोड़ दिया गया है।
PunjabKesari, forest department overcomes wild chamois in kapurthala


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News