पूर्व डिप्टी सी.एम. ओ.पी. सोनी ने अपनी बेल याचिका ली वापस, जानें वजह
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 10:05 PM (IST)

चंडीगढ़ : आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी ने अपनी बेल एप्लीकेशन वापस ले ली है। ओपी सोनी का कहना है कि वह अपनी बेल एप्लीकेशन को वापस ले रहे हैं तथा अब नए सिरे से अप्लाई करेंगे। ओपी सोनी की तरफ से BAR एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप सेनी पेश हुए थे। जिन्होंने एप्लीकेशन वापस लेने की बात की। इसके साथ ही सोनी ने कोर्ट में कहा कि वह जल्द ही नई बेल एप्लीकेशन दायर करेंगे, जो नए फैक्ट्स पर आधारित होगी।
गौरतलब है कि ओपी सोनी को आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। विजिलेंस ने पहली बार उन्हें 25 नवंबर 2022 को तलब किया था। करीब 8 महीने तक जांच के बाद अमृतसर के विजिलेंस ऑफिस में रविवार को FIR दर्ज की गई। एंटी करप्शन एक्ट में केस दर्ज होने के तुरंत बाद उन्हें अरेस्ट किया गया।