पूर्व SHO भूषण कुमार का परिवार आया सामने, किए चौंकाने वाले खुलासे

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 07:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क : रेप केस मामले में फरार चल रहे पूर्व SHO भूषण कुमार की एक तरफ जहां मुश्किलें बढ़ रही हैं वहीं उनका परिवार मीडिया के सामने आया है। भूषण कुमार के परिवार ने मीडिया के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं। परिवार का कहना है कि, भूषण कुमार पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उनकी पत्नी  नीलम कुमारी का कहना है कि, कामरेड रामजी ने मिलकर साजिश रची है और उन्हें फंसाया जा रहा है।

PunjabKesari

यही नहीं परिवार का आरोप लगाने वाली महिला को लेकर कहना है कि,  SHO भूषण कुमार पर गलत मामला दर्ज करने का दवाब बनाया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। बेटे ने बताया कि उसके पिता भूषण कुमार की जो बनियान वाली वीडियो वायरल गई है वह भी गलत रिकार्डिंग के साथ जोड़कर बनाई गई है। ये एक मामला है। उसके पिता को पंच, सरपंच सहित एक अन्य महिला ने वीडियो कॉल करके मिलने के लिए बुलाया था। लेकिन उसेक पिता ने कहा कि वह छुट्टी पर हैं, इसलिए दफ्तर में अधिकारी से मिल लें। लेकिन उक्त सभी मिलने की जिद्द की। जिसके बाद पिता ने सभी को रूम में ही बुलाकर बात करने के लिए कहा। बेटे ने बताया कि इस दौरान पिता रास्ते के बारे में बता रहे थे, जिसकी वीडियो को अन्य रिकार्डिंग के साथ जोड़कर कुछ और ही बना दिया गया। जिस कमरे में उसके पिता रूके थे उसके नीचे एक दुकान भी जिसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। जिसमें सब कुछ साफ हो जाएगा।

बेटे ने बताया कि उसके पिता को फंसाने की साजिश की जा रही है। दरअसल, फिल्लौर के गांव में एक मेले में उक्त गांव के जरनैल, राम सहित अन्य लोग शामिल थे। जहां ये लोग मेले में पार्टी का मुद्दा लेकर आए थे और उसके पिता ने भारी सभा में  उनका माइक छीन लिया और धार्मिक प्रोग्राम में राजनीतिक मुद्दे की बात न करने के लिए कहा। इसी रंजिश के चलते वह उसके पिता को फंसा रहे हैं। उनके पिता ने मुद्दा गरमाने के बाद माफी मांग ली थी लेकिन फिर भी वह रंजिश रख रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini