Punjab: शहर के Railway Station पर खून से लथपथ मिला श/व, फैली सनसनी
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:38 PM (IST)
श्री कीरतपुर साहिब (बाली): रेलवे स्टेशन पर खून से लथपथ शव मिलने से अचानक हड़कंप मच गया। रेलवे स्टेशन कीरतपुर साहिब के नजदीक माल की ढुलाई करने के लिए बने रेलवे प्लेटफॉर्म से जीआरपी चौकी आनंदपुर साहिब की पुलिस ने खून से सनी एक प्रवासी मजदूर का शव अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के साथ काम करने वाले उसके साथी इसे हत्या की वारदात बता रहे हैं।
जी.आर.पी. चौकी श्री आनंदपुर साहिब के इंचार्ज ए.एस.आई. जगजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास माल की ढुलाई करने के लिए बने रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि लाश खून से लथपथ थी और मृतक के सिर के आगे और पीछे चोटों के निशान थे। वहीं पास से एक पत्थर भी मिला, जिस पर खून लगा हुआ था। मृतक की पहचान जीतू केवट (35) पुत्र महिसर केवट, निवासी गांव सुहाणवा, थाना खमोशी, जिला खगड़िया (बिहार) के रूप में हुई, जो कि ठेकेदार मोनी निवासी गांव गज्जपुर बेला के अधीन रेलवे मालगाड़ी के डिब्बों में सीमैंट की बोरियां लोड करने का काम करता था। बीती रात वह अपने डेरे से पुराना बस अड्डा, कीरतपुर साहिब आया था, लेकिन वापस नहीं पहुंचा। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास 7500 रुपए और मोबाइल फोन था, जो मौके पर नहीं मिले। इससे यह प्रतीत होता है कि लूटपाट के लिए हत्या की गई। पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 103 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शाम तक शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित प्रवासी मजदूर, जो रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के पार एक कैंप में रहते हैं, ने बताया कि वह और मृतक जीतू केवट तथा उसका साला श्री कीरतपुर साहिब के नज़दीक गाँव गजपुर निवासी मोनी ठेकेदार के यहाँ काम करते हैं। मोनी ठेकेदार ने एक निजी कंपनी से रेलवे मालगाड़ी के डिब्बों में सीमेंट की बोरियाँ लोड करने का काम लिया हुआ है। मोनी ठेकेदार ने कल अपने यहाँ काम करने वाले मजदूरों को पैसे दिए थे, जिन्हें उन्होंने आपस में बांट लिया था। जीतू केवट को काम करने के लिए सारे खर्चे काटकर 9500 रुपए मिले थे, जिन्हें उसने अपने एक साथी से गूगल-पे के ज़रिए बिहार अपने घर भेजने के लिए 2000 रुपए दिलवाए थे और कैंप से रात 8 बजे श्री कीरतपुर साहिब के पुराने बस स्टैंड पर 7500 रुपए और भेजने के लिए गया था।
उन्होंने बताया कि मृतक जीतू केवट को अपना आधार कार्ड नहीं मिल रहा था, जिस कारण वह अपने जीजा का फ़ोन अपने साथ ले गया था, जिसमें उसके आधार कार्ड की फ़ोटो थी। उन्होंने बताया कि जीतू केवट के पास अपना मोबाइल फोन नहीं था, वह अपने साले का फोन इस्तेमाल करता था। उन्होंने बताया कि रात 9 बजे वह खाना खाकर सो गया था, सुबह जब उठा तो पता चला कि डेरे का एक व्यक्ति जीतू केवट गायब है, वह रात भर डेरे पर वापस नहीं आया। जिसके बाद हमने उसकी तलाश की और सुबह 6 बजे उसका शव रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिला।
मृतक जीतू केवट के सिर के आगे और पीछे पत्थर से वार किया गया था। सिर से काफी खून निकलकर प्लेटफॉर्म पर आ गया था। उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे मृतक के पास मौजूद फोन से मृतक के घर के मोबाइल पर कॉल भी की गई थी, लेकिन मृतक की पत्नी सो रही थी, जिसके कारण वह कॉल नहीं सुन पाई। यह कॉल जीतू केवट ने की थी या हत्यारों ने, इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। मृतक के साथियों ने बताया कि मृतक के पास मौजूद मोबाइल फोन और 7500 रुपये शव के पास से बरामद नहीं हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि जीतू केवट को अज्ञात व्यक्तियों ने घेर लिया और उसके सिर पर आगे-पीछे से पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी तथा उसका मोबाइल फोन और 7500 रुपये लूट लिए। उन्होंने कहा कि यह लूट का माल छीनने के लिए की गई हत्या है। उन्होंने रेलवे पुलिस से मांग की कि हत्या करने वाले अज्ञात व्यक्तियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और दो बेटे छोड़ गया है। मजदूरों ने बताया कि उनकी संख्या लगभग 300 है और वे अपनी एक दिन की कमाई इकट्ठा करके मृतक के परिवार को देंगे। गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन श्री कीरतपुर साहिब के पास पठार पर पहले भी एक-दो हत्याएं हो चुकी हैं। श्री कीरतपुर साहिब में असंख्य नशेड़ी और नशेड़ी घूमते रहते हैं। बीती रात भी लोगों ने रेलवे स्टेशन के पास लगभग चार अज्ञात नशेड़ियों को घूमते देखा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

