सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी भारी, मां के इलाज के नाम पर करता रहा ये काम

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 12:25 PM (IST)

पठानकोट(शारदा): थाना डिवीजन नं. 2 की ओर से धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी दविन्द्र प्रकाश ने बताया कि शिकायतकर्त्ता पठानकोट निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से जिला गुरदासपुर के रहने वाले व्यक्ति के साथ हो गई। 

उक्त व्यक्ति बार-बार अपनी माता की बीमारी का बहाना बनाकर धोखे के साथ उससे पैसे लेता रहता था। वह भी उसकी बातों में आकर अपने गहने गिरवी रखकर उसे पैसे देती रही। अब तक उक्त व्यक्ति उसके पास से 4 लाख 35 हजार रुपए ले चुका है। वह जब अपने पैसे वापस मांगती है तो उक्त व्यक्ति उसे टाल-मटोल करता रहता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्त्ता के बयानों के अधार पर आरोपी साहिल कुमार के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News