कनाडा भेजने के सपने दिखा लिए लाखों, सच आया सामने तो उड़े होश

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 05:58 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी,मनोरंजन): कनाडा भेजने के नाम पर 41.80 लाख रुपए की ठगी करने के 4 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में मनीश कुमार पुत्र संतोख राम ने बताया कि उसके पिता मलेशिया में किसे कंपनी में मजदूरी करते हैं जहां पर खंकरु तथा उसका साथी सौरव सिंह ने ठेका लिया हुआ है। उसने बताया कि पिता के साथ जान पहचान होने पर उक्त दोनों ने पिता को कहा कि उन्हें कनाडा में काम करने का ठेका मिला है तथा वहा उन्हें वर्करज की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि वह 22 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से कनाडा में व्यक्ति को भेजते हैं यदि उसका कोई जान-पहचान वाला वहां जाना चाहता है तो उन्हें बता सकते हैं। उसके पिता ने उसके साथ इस संबंध में बात की तो वह तथा उसका एक दोस्त हरविन्दर सिंह पुत्र महिन्दर सिंह कनाडा जाने के लिए तैयार हो गए। उसने बताया कि उन्होंने उक्त एजैंट के कहने पर उसके तथा उसके बताए गए साथियों के खातों में विभिन्न तारीखों पर 41.80 लाख रुपए दे दिए तथा शेष राशि कनाडा पहुंचने के बाद देने की बात हुई।

उसने बताया कि उक्त लोगों ने राशि लेने के बाद उनसे संपर्क करना छोड़ दिया। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापस करवाने तथा आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। थाना सिटी बलाचौर की पुलिस ने सौरव सिंह पुत्र प्रमोद कुमार, निवासी अलाहाबदा (यू.पी.), खंकरू उर्फ शंकर पुत्र आलमू निवासी गढबाल (उतराखंड), अमन शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी गौरखपुर (उतराखंड) तथा धनवंत सिंह उर्फ विक्की निवासी लुधियाना के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News