नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, महिला को लिया शिकंजे में
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 04:45 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर उसकी घरवाली को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 2 लाख रुपए ठगने के आरोप में एक महिला खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार संगरूर की सिवम कॉलोनी निवासी शीतल सिंह के पुत्र धर्मिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कोका कोला कंपनी की मार्कीटिंग के दौरान वह बखोपीर गांव की एक दुकान पर एक महिला से मिलता था। जब उसने अपनी पत्नी को नौकरी पर रखने की बात की तो उक्त महिला ने उससे कहा कि उसका जीजा पुलिस में मुलाजिम है और उसके काफी जान-पहचान है और वह तुम्हारी पत्नी को नौकरी पर रखा देगा।
जिसके बाद उक्त महिला उसे अपनी बहन बिंदर कौर के घर ले गई जहां बिंदर कौर ने कथित तौर पर उसकी पत्नी को पीजीआई घाबदां में अटेंडेंट रखाने के लिए विश्वास में लेकर 4 लाख रुपए खर्च आने की बात कही। शिकायतकर्ता धर्मिंदर सिंह ने आगे कहा कि बिंदर कौर ने अप्रैल 2021 में दो अलग-अलग तारीखों में उससे कुल 2 लाख रुपए लिए और बाद में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे टाल मटोल करने लगी। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उक्त महिला ने न तो उसकी पत्नी को नौकरी पर रखवाया और न ही उसके 2 लाख रुपए लौटाए। पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह की शिकायत पर उक्त महिला बिंदर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।