महलकलां में कोरोना पॉजिटिव महिला का हुआ अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 02:39 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी): कोरोना से पीड़ित महलकलां निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला का प्रशासन,डाक्टरों और परिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया गया। फोर्टिस अस्पताल से शव को विशेष एंबुलेंस के जरिए महलकलां लाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने महलकलां की कोरोना पॉजिटिव महिला के 13 पारिवारिक सदस्यों के सैंपल लेकर टैस्ट के लिए भेज दिए हैं।

वहीं बरनाला निवासियों की मुश्किलों बढ़ती जा रही हैं, जहां पहले सेखा रोड से एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उसके संपर्क में आए 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट तो नैगटिव आई थी, परन्तु उसकी बेटी के सैंपल दोबारा लिए गए हैं । उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई। सेखा रोड से इस महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे सेखा रोड को प्रशासन की तरफ से सील कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News