फाइनांसर से 50 लाख की फिरौती मांगने और ऑफिस पर फायरिंग करने वाला गैंग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2024 - 05:39 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी, अश्वनी) : बटाला में पंजाब फाइनांस के बंद दफ्तर पर गोली चलाकर फाइनांसर से 50 लाख की फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बटाला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार एक करेटा गाड़ी और एक एक्टिवा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

PunjabKesari

इस संबंध में एस.एस.पी बटाला मैडम अश्विनी गोटियाल ने प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि विगत 22 जनवरी की आधी रात को बटाला शहर के जालंधर रोड पर स्थित पंजाब फाइनांस एंड लीजिंग कंपनी के बंद दफ्तर में फायरिंग हुई थी, जिसके बारे में सूचना मिलने के तुरंत बाद पर जाकर जांच शुरू की तो वहां से 5 चले हुए खोल बरामद हुए तथा इसक बाद थाना सिटी में फाइनांसर हनी अग्रवाल पुत्र सुरेश अग्रवाल निवासी गोपाल नगर बटाला के बयानों पर मुकद्दमा नंबर 7 धारा 336, 387 आई.पीसी एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

मैडम गोटयाल ने आगे बताया कि इसके बाद शूटरों का पता लगाने के लिए एस.पी इन्वैस्टिगेशन गुरप्रीत सिंह गिल की देखरेख में डी.एस.पी. सिटी ललित कुमार, एस.एच.ओ. सिटी और सी.आई.ए. स्टाफ के आधार पर एक टीम बनाई गई, जिसने 24 घंटे के भीतर 3 युवकों सौरव पुत्र सुरिंदर कुमार निवासी भंडारी मोहल्ला बटाला, सरताज सिंह पुत्र स्व. जतिंदर सिंह निवासी मदियांवाल हाल न्यू मॉडल टाउन बटाला और जशनप्रीत सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी बाऊली इंद्रजीत सिंह बटाला को गिरफ्तार किया गया एवं इनकी उम्र 20 से 22 साल है।

एस.एस.पी ने आगे बताया कि शुरूआती जांच में यह भी पता चला है कि कुछ दिन पहले फाइनांसर हनी अग्रवाल को एक विदेशी नंबर से धमकी देकर 50 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई थी और फाइनांसर के ऑफिस से सााथ लगती ओकटेव के शोरूम में काम करने वाले युवा सौरव ने फाइनांसर को टारगेट चुन और इसके साथी सरताज सिंह और जशनप्रीत सिंह हैं, जो यह तीनों बचपन के दोस्त हैं। मैडम अश्विनी ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से सरताज सिंह जिला कपूरथला में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है और एक योजना के तहत सरताज सिंह के रिश्तेदार सतनाम सिंह निवासी कंडियाल जो विदेश में रहता हैं और दीपिंदर सिंह निवासी अमेरिका से उक्त फाइनांसर को फिरौती की धमकी भरे कॉल किए गए हैं। पुलिस प्रमुख ने आगे बताया कि गिरफ्तार गिरोह को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेजा जा रहा है और उनके पास से घटना में प्रयुक्त 32 बोर पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस, एक कार करेटा और एक एक्टिवा बरामद की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News