पंजाब की इस मशहूर जेल में Gangwar,  मची भगदड़

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 12:15 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सेंट्रल जेल जालंधर और कपूरथला में हवालातियों के 2 गुटों के बीच झगड़े की खबर सामने आई है। इस गैंगवार के दौरान 4 दोषी घायल हो गए, जिनमें से एक घायल दोषी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
gang war in punjab  s central jails jalandhar and kapurthala
जानकारी के मुताबिक सेंट्रल जेल जालंधर और कपूरथला में लगभग 8 बजे बैरकों में बंद हवालातियों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े में दोषियों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। एक हवालाती हत्या के मामले में एक दोषी बंद है। इस घटना में 4 हवालाती घायल हो गए हैं।

PunjabKesari

घायलों में सिमरनजीत सिंह, विशाल, सुनील और मुकेश शामिल हैं। मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए ड्यूटी डॉक्टर ने मुकेश को अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News