Gangster दिलप्रीत बाबा का गुर्गा हथियारों सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 04:08 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर परमजीत पम्मा को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर पम्मा होशियारपुर का रहने वाला है और जेल में बंद गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का साथी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पुलिस ने आरोपी को खरड़ मुख्य बाजार के पास स्थित भुरु चौक से हथियारों सहित पम्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पहचान बदल कर इलाके में रह रहा था और पंजाब में वह किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था।