Gangster काला धनौला: अकाली दल से किया था राजनीतिक करियर शुरू, ऐसे बना गैंगस्टर
punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 02:48 PM (IST)

पंजाब डैस्कः एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा पंजाब के बरनाला में पिछले दिन कुख्यात गैंगस्टर गुरमीत सिंह मान उर्फ काला धनौला को मुठभेड़ के बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया था। जानकारी के अनुसार काला धनौला पंजाब का A-कैटेगरी का गैंगस्टर था व पंजाब के बरनाला, संगरूर, मलेरकोटला, बठिंडा, रामपुरा फूल सहित अन्य एरिया में ज्यादातर वारदातें की थीं। जिस कारण से वह पुलिस के रिकोर्ड में वांटेड चल रहा था। काला धनौला पर हत्या, हत्या की कोशिश, फोरौती मांगना, अपहरण, हथियारों की तस्करी जैसे कई संगीन मामलों मे विभिन्न धाराओं के तहत 60 से अधिक मामले दर्ज थे।
काला धनौला शुरु से ही क्रिमिनल माइंड के व्यक्तित्व रखता था। काला धनौला ने अकाली दल से अपनी राजनीतिक करियर शुरु किया था। अकाली दल की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था। काला धनौला की माता शरिमणि अकाली दल की ओर से बरनाला में धनौला नगर कौंसिल की प्रधान रह चुकी थी। 2014 में वह ही उप-प्रधान के पर नियुक्त किया गया था, लेकिन क्रिमिनल माइंड वाला होने के कारण धनौला के पार्षदों द्वारा मां-बेटे को अश्विवास में लेते हुए उन्हें हटवा दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2012 को धनौला ने शेरपुर में एक ट्रक यूनियन के प्रधान को गोली मारी थी जिसके बाद वह फेमस हो गया। काला धनौला को सबसे पहले आई.पी.सी. अफसर कुलदीप सिंह चहल ने पकड़ा था। जिसके बाद उसे संगरूर जेल भेज दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here