गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई का अपने ही गुर्गों को पहचानने से इंकार, 2 दिन पहले किए थे गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 08:59 AM (IST)

चंडीगढ़/खरड़(रमनजीत सिंह/शशि जैन): पंजाब पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली से पंजाब लाए गए गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई से पुलिस को फिलहाल कुछ खास हासिल नहीं हो पाया है।
सिंगर सिद्धू मूसेवाला केस में पूछताछ के लिए लगी हुई पंजाब पुलिस की एस.आई.टी. द्वारा पुलिस रिमांड के पहले दिन लॉरैंस बिश्नोई और हाल ही में मोहाली पुलिस द्वारा पकड़े गए दो गुर्गों को आमने-सामने किया गया लेकिन लॉरैंस बिश्नोई ने उन दोनों को पहचानने से साफ इन्कार कर दिया है। पुलिस द्वारा 2 दिन पहले मोहाली से गिरफ्तार किए गए डबवाली निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी के संबंध में दावा किया था कि वह दोनों लॉरैंस बिश्नोई गैंग के कनाडा में बैठे हैंडलर गोल्डी बराड़ के नजदीकी हैं और उसके इशारे पर गैंग के लिए काम करते हैं। इसीलिए उन दोनों को साथ लेकर पुलिस ने लॉरेंस से पूछताछ की थी।
मानसा अदालत में पेश करने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को खतरे की संभावना के मद्देनजर मोहाली जिले के सी.आई.ए. खरड़ में शिफ्ट किया गया और यह भी आशंका है कि उससे आगे की पूछताछ के लिए रोपड़ सी.आई.ए. ले जाया जाए। एस.आई.टी. द्वारा सिद्धू मूसेवाला मर्डर के संबंध में पंजाब, हरियाणा व राजस्थान से संबंधित गिरफ्तार किए गए व पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपियों के साथ बैठाकर भी पूछताछ की जा रही है ताकि अब तक एस.आई.टी. को मिले सुरागों की कडिय़ां हत्या व हत्या की प्लानिंग के साथ जुड़ सकें। पुलिस मूसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियारों और जेल में बैठकर प्लानिंग करने व फिरौतियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले संचार साधन के बारे में भी पूछताछ कर रही है। पंजाब पुलिस लॉरैंस बिश्नोई से पूछताछ करने के लिए न सिर्फ ए.डी.जी.पी. स्तर के अधिकारियों की निगरानी में टीम बनाकर पूछताछ की जा रही है, बल्कि लॉरैंस से हो रहे सवाल-जवाब को रिकॉर्ड भी किया जा रहा है ताकि जरूरत पडऩे पर उसका इस्तेमाल किया जा सके।