CBSE: अब 10वीं और 12वीं के डुप्लीकेट सर्टिफिकेट लेने वाले Students को मिली बड़ी सुविधा

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 11:35 AM (IST)

लुधियाना(विक्की) : सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के  जो छात्र अपने 10वीं और 12वीं कक्षा के डुप्लीकेट एकेडमिक डॉकुमेंट पाना चाहते हैं बोर्ड ने ऐसे छात्रों को बड़ी सुविधा दी है। वे अब निर्धारित फीस देकर डुप्लीकेट सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। सीबीएसई ने इसके लिए एक पोर्टल  शुरू कर दिया है।

सीबीएसई ने बताया कि ऑनलाइन डुप्लीकेट सर्टिफिकेट पाने के लिए कैंडिडेट्स को अपने घर से ही बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। मेन वेबसाइट पर डुप्लीकेट एकेडमिक डॉकुमेंट सिस्टम के लिंक पर जाकर अप्लाई करना होगा। सीबीएसई ने बताया कि कुछ छात्र डॉकुमेंट गुम हो जाने या खराब होने जाने के कारण सीबीएसई को डुप्लीकेट डॉकुमेंट जारी करने के लिए आवेदन करते थे।

पहले छात्रों को सीबीएसई के रिजनल ऑफिस में जाकर आवेदन देना होता था। लेकिन अब इनहाउस पोर्टल विकसित करने से छात्रों को काफी ज्यादा आसानी होगी। छात्रों को अब सीबीएसई से डिजिटल और प्रिंटेड दोनो तरह की कॉपी मिल सकेंगी। इस पोर्टल के जरिए छात्र माइग्रेश सर्टिफिकेट, पासिंग सर्टिफिकेट आदि प्राप्त कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News