Car चोरी होने पर इस तरीके से हासिल करें अपना पूरा Refund, पढ़ें क्या है पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 09:42 AM (IST)

पंजाब डेस्कः  क्या आपने कभी यह सोचा है कि अगर आपकी कार चोरी हो जाती है तो आप कैसे उस कार के पैसे वापस पा सकते हैं? ऐसे में सोशल मीडिया पर फाइनेंशियल कंटेंट क्रिएटर (finfluencer) द्वारा  लोगों को सुझाव दिया जा रहा है  कि कार चोरी होने पर पूरा रिफंड कैसे पाया जा सकता है।

एक पोस्ट के मुताबिक, "भारत में हर साल 1 लाख कारें चोरी होती हैं। इनमें से 56 फीसदी चोरियां अकेले दिल्ली, NCR में होती हैं।  तो ऐसे में अगर आप अपनी चोरी हुई कार की भरपाई चाहते हैं तो  "रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन के माध्यम से चोरी हुई कार का पूरा पैसा ले सकते है। आपको बता दें कि आरटीआई यह सुनिश्चित करता है कि पॉलिसीधारक को RTO और रोड टैक्स सहित कार का मूल चालान मूल्य प्राप्त हो।"

  • अब RTI क्यों जरूरी है, खासकर ऐसे शहरों में जहां कारें बहुत चोरी होती है। 
  • आपको अपना सारा पैसा वापस मिल जाता है—केवल कुछ हिस्सा नहीं, जैसे कि नियमित बीमा के जैसे।
  • जब आपकी कार चोरी हो जाती है तो आपको पैसे की चिंता करने की ज़रूरत नहीं पड़ती
  • नोट: RTI केवल 3 साल से कम पुरानी कारों के लिए है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News