ज्ञानी हरप्रीत सिंह तख्त श्री केसगढ़ साहिब मे हुए नतमस्तक
punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 01:27 PM (IST)

रुपनगर : अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेका। बीते दिनों हुई तख्त श्री केसगढ़ साहिब के दरबार साहिब में बेअदबी के बाद जहां ज्ञानी हरप्रीत सिंह विदेश के बाद सीधा तख्त श्री केसगढ़ साहिब नतमस्तक होने के लिए आए तो वही दूसरी ओर रोष प्रकट कर रहे सिख जत्थेबंदियो और सिखों को बड़े प्यार से मिले। उन्होने कहा कि दोषी पर यूएपीए की धारा लगी है और आज फिर माननीय अदालत श्री आनंदपुर साहिब की तरफ से पुलिस को छह दिन का रिमांड ओर मिला है और कानूनी धाराओं में बढ़ोतरी की है।
तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह जी ने भी दोषी पर लगीं ज्यादा धाराओं की पुष्टि की है । उन्होने कहा कि दोषी को जल्द रिहा किया जाना था परंतु धाराओ में हुई बढ़ोतरी को लेकर दोषी परमजीत सिंह का 6 दिनों का रिमांड बढ़ा दिया गया।अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से मामले को बहुत ही बढ़िया ढंग के साथ सुलझाया गया । उन्होने रोष कर रहे सिखों के पास बैठकर बुद्धिजीवियों की बात सुनी और सहमति प्रकट करते हुए कहा कि शिरोमणि कमेटी अधिकारी और सिंह साहिबान सभी इस बेअदबी की निंदा कर रहे हैं और ऐसे दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here