सरपंच पर एक युवती ने लगाए गंभीर आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 02:21 PM (IST)

मोगा (आजाद/गोपी राऊके): मोगा जिले के हलका धर्मकोट के अधीन पड़ते गांव दातेवाल के सरपंच पर एक युवती ने कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थाना कोटईसे खां की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए शिकायत पत्र में एक प्राइवेट नौकरी करती युवती ने आरोप लगाया कि जब वह घर से ड्यूटी पर जाती थी तो अक्सर ही सरपंच गुरचरन सिंह उसके पीछे आता था। एक दिन उसने उसे रोककर कहा कि तूं आटो पर आती है मैं तुझे स्कूटरी ले देता हूं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सरपंच ने इसके बदले उसे कथित तौर पर नाजायज संबंध बनाने के लिए जोर डाला। पीड़िता का आरोप है कि सरपंच मुझे कथित तौर पर गलत इशारे भी करता था। पीड़िता ने कहा कि उन्होंने यह मामला पंचायत में भी रखा था, परन्तु फिर भी इंसाफ न मिला। मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार बलजीत कौर ने बताया कि शिकायतकर्त्ता के बयानों पर सरपंच गुरचरन सिंह के विरुद्ध छेड़छाड़ के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। 

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दूसरी तरफ सरपंच गुरचरन सिंह ने अपने पर दर्ज हुए मामले को झूठा करार देते हुए इसे राजनीतिक बदलाखोरी करार दिया है। उन्होंने कहा कि पहले मुझे सत्तारूढ़ पक्ष के कथित दबाव के कारण पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा सरपंची के पद से चलता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इस उपरांत मेरे गांव में लगे नींव पत्थर तक भी तोड़ दिए गए थे। उन्होंने कहा कि जब मैंने दबाव न माना, तो अब कथित तौर पर मुझे इस मामले में उलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि गांव ही नहीं, बल्कि समूचा इलाका जानता है कि मेरा किरदार किस तरह का है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक मोगा से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News