एक बार फिर सुर्खियों में गोइंदवाल जेल, कैदियों से बरामद हुआ यह सामान

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 11:26 PM (IST)

तरनतारन (रमन): अमृतसर की गोइंदवाल जेल सुरक्षा में एक बार फिर से सेंध लगी है। आए दिन चैकिंग दौरान कैदियों से संदिग्ध सामान बरामद होता है। वहीं चैकिंग दौरान दोबारा केंद्रीय जेल गोइंदवाल से 2 मोबाइल बरामद हुए हैं।

हरीश कुमार सहायक सुपरिंटैंडैंट के निर्देशों पर केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के सुरक्षा स्टाफ द्वारा विभिन्न बैरकों की चैकिंग की जा रही थी। तब टावर नंबर 17/18 नजदीक से 2 मोबाइल बरामद हुए। इसकी सूचना थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस को दी गई। पुलिस ने मोबाइल अपने कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News