गोइंदवाल जेल सुरक्षा सवालों के घेरे में, बरामद हुआ यह सामान

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 11:44 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले में करोड़ों रुपए की लागत से स्थित केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब पिछले लंबे समय से चर्चा का विषय बनती आ रही है, क्योंकि इस जेल में से कभी मोबाइल, कभी नशीले पदार्थ बरामद होते हैं। अब दोबारा चैकिंग की मदद से जेल प्रशासन द्वारा हैरोइन, मोबाइल बरामद किए गए हैं। मनजीत सिंह सहायक सुपरिंटैंडैंट के नेतृत्व में जेल प्रशासन द्वारा विभिन्न बैरकों की चैकिंग की जा रही थी। तब वार्ड नंबर 08 बैरक नंबर 01 के हवालाती गुरदेव सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी आसल से करीब 15 ग्राम 18 मिलीग्राम हैरोइन, 1 कीपैड मोबाइल सहित सिम बरामद हुआ।

उक्त आरोपी गुरदेव सिंह द्वारा हवालाती गुरलाल सिंह उर्फ लाली पुत्र जसविंदर सिंह निवासी रानीवलाह से हैरोइन, मोबाइल लेकर हवालाती रणजीत सिंह उर्फ काका पुत्र मलूक सिंह निवासी बलेर को सप्लाई करने वाला था। इसके अलावा जेल प्रशासन द्वारा हवालाती मनजिंदर सिंह उर्फ राणा पुत्र प्रताप सिंह निवासी पट्टी से 1 कीपैड मोबाइल सहित सिम बरामद किया गया। बरामदगी की सूचना थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस को मिलने पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किए गए। अब पुलिस उक्त आरोपियों के खिलाफ अगली कार्रवाई करने में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News