सोने की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले यहां देखें Latest Rate
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 01:27 PM (IST)
जालंधरः मंगलवार को जालंधर सराफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। दरअसल, जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार मंगलवार को को 24 कैरट सोने की कीमत 128,400 दर्ज की गई है जबकि सोमवार को 24 कैरट सोना 126,400 रिकार्ड हुआ था। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 119,410 है । बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 125,190 दर्ज की गई है।
वहीं बात करें MCX पर तो दोनों कीमती धातुओं के भाव एक फीसदी से ज्यादा उछले हैं। सोने का भाव 1.08 फीसदी चढ़कर 1346 रुपए महंगा हुआ है और ये 1,25,195 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की बात करें तो इसमें 1.57 फीसदी की तेजी 2438 रुपए महंगी हुई है। MCX पर चांदी का भाव 1,56,914 रुपए प्रति किग्रा पर है।

