Gold-Silver Rate: सोना फिर उछला!आज कितनी बढ़ गई कीमत, यहां करें Click
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:39 AM (IST)
जालंधरः सोना-चांदी कीमतों में तेजी लगातार जारी है। बुधवार को जालंधर सराफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। दरअसल, जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार बुधवार को 24 कैरट सोने की कीमत 129,200 दर्ज की गई है जबकि मंगलवार को 24 कैरट सोना 128,400 रिकार्ड हुआ था। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 120,160 है । बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 125,970 दर्ज की गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के Rate
बात करें अंतरराष्ट्रीय बाजार की तो आज चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 4,128.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,140 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 19.20 डॉलर की तेजी के साथ 4,159.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 51.10 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 50.96 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.68 डॉलर की तेजी के साथ 51.64 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।

