Canada से आई पंजाबियों के लिए Good News, सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 03:06 PM (IST)

पंजाब डेस्कः कनाडा में बसे भारतीयों, खासतौर पर पंजाबियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। कनाडा सरकार ने Parents and Grandparents Program (PGP) 2025 के तहत स्थायी निवास (PR) दिलवाने के लिए नई अर्ज़ियों को स्वीकार करने की घोषणा की है, जिसके तहत 28 जुलाई 2025 से चुनिंदा आवेदकों को अपने माता-पिता और दादा-दादी को स्पॉन्सर करने के लिए आमंत्रण पत्र भेजना शुरू करेगी। इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज़ एंड सिटीजनशिप कनाडा (IRCC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस साल PGP प्रोग्राम के तहत 10,000 पूरी अर्ज़ियों को मंज़ूरी देने का लक्ष्य रखा गया है।
क्या है PGP प्रोग्राम?
यह प्रोग्राम उन कनाडाई नागरिकों, स्थायी निवासियों और पंजीकृत भारतीयों के लिए है जो अपने माता-पिता या दादा-दादी को स्थायी रूप से कनाडा में बसाना चाहते हैं। इस प्रोग्राम के तहत जिन लोगों को आमंत्रण मिलेगा, वे Permanent Residence Portal या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे।
2024 में भी हुआ था आवेदन
साल 2024 के दौरान IRCC ने 35,700 लोगों को आवेदन देने का मौका दिया था, जिनमें से 20,500 अर्ज़ियों को मंज़ूरी दी गई। वहीं 2023 के अंत तक, सरकार के पास 40,000 से अधिक Sponsorship Applications लंबित थीं। रिपोर्ट के अनुसार, PGP आवेदन की औसत प्रोसेसिंग टाइम 24 महीने है, और बैकलॉग लगातार बढ़ रहा है।
2020 के आवेदकों को मिलेगा मौका
जिन लोगों ने साल 2020 में स्पॉन्सरशिप के लिए अपनी रुचि दर्ज करवाई थी और अब तक आवेदन का आमंत्रण नहीं मिला, उन्हें अपने 2020 के ईमेल खाते की जांच करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। हो सकता है उन्हें इस बार मौका मिले।