Jalandhar में अलावलपुर पुलिस चौकी की नाक के नीचे से लाखों का सामान चोरी
punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 04:22 PM (IST)

अलावलपुरः चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस की नाक तले चोरी की घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं। गत रात आदमपुर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी अलावलपुर के पास चोरों ने बीती मुख्य सेवा केंद्र को निशाना बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेखौफ चोरों ने अलावलपुर पुलिस प्रशासन की चुस्त व्यवस्था की पोल खोलते हुए बीती रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि अलावलपुर का मुख्य सेवा केंद्र पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित है, जिसका मुख्य द्वार पुलिस चौकी के गेट से साफ दिखाई देता है, जिसकी दूरी महज 20 सेकेंड में तय की जा सकती है। बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर ताले तोड़ दिए, मुख्य दरवाजे का कुंडा तोड़ दिया और सर्विस सेंटर में घुसकर करीब 5 कंप्यूटर, कलर प्रिंटर आदि ई.डी., 16 बैटरियां, डी.वी.आर. आदि चुरा ले गए।
सेवा केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि 7-8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस घटना के संबंध में कर्मचारियों को सुबह चोरी की जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंचे। इस मौके पर आदमपुर थाने से एस.एच.ओ. मंजीत सिंह और अलावलपुर पुलिस पार्टी भी मौके पर पहुंच गई, इसी बीच मोबाइल फ्रांसिक फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम जालंधर भी मौके पर पहुंच गई और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। चोरों द्वारा बेखौफ होकर की गई चोरी की इस घटना के बाद इलाके में सहम का माहौल है।
कर्मचारियों ने बताया कि चोरी के कारण पूरे दिन कामकाज ठप रहा कल तक सामान उपलब्ध कराकर सर्विस सेंटर का काम दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। बता दें कि चोरी की इस घटना के बाद सर्विस सेंटर बंद होने के कारण गुरुवार को क्षेत्र भर से काम कराने आए उपभोक्ताओं को परेशान होकर वापस जाना पड़ा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here