सरकार नोटिफिकेशन को पहनाने लगी अमलीजामा, ट्रक यूनियन ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 10:22 AM (IST)

नकोदर (पुनीत): 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा पंजाब से संबंधित ट्रक यूनियनों को भंग करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी करवाया गया था जिस पर खूब हो-हल्ला हो चुका है। अब आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा कैप्टन के समय वाले नोटिफिकेशन को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त बातों का प्रकटावा पंजाब ट्रक यूनियन की प्रदेश इकाई की मीटिंग के दौरान वक्ताओं ने किया।

प्रधान हैप्पी संधू की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर तक ट्रक यूनियनों को बहाल न किया गया तो 1 दिसम्बर से संघर्ष शुरू कर दिया जाएगा। इस फैसले से ठेकेदारी सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा और ट्रक ड्राइवरों को भारी परेशानियां उठानी पड़ेगी। संधू ने कहा कि ट्रक यूनियनों को भंग करने का जो फैसला लिया गया है उससे ट्रक उद्योग तबाह हो जाएगा। ट्रक यूनियनों के सदस्य सरकार के इस फैसले को नहीं मानेंगे। 

वक्ताओं ने कहा कि कोरोना के समय में ट्रक उद्योग भारी नुक्सान उठा चुका है व कई ट्रक कबाड़ में तबदील हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद उन्हें उम्मीद जगी थी लेकिन इस सरकार ने सभी ट्रक यूनियनों की उम्मीद को तोड़ दिया है। अब आलम यह है कि बड़ी संख्या में ट्रक ड्राइवरों का रोजगार छिन चुका है इसलिए सरकार को बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें आर्थिक रूप से मदद देनी चाहिए थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News