श्री दरबार साहिब के ग्रंथी साहिब के साथ बड़ी वारदात, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 02:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क: अमृतसर से लूट की बड़ी वारदात की खबर सामने आई है जहां ग्रंथी सिंह को निशाना बनाया गया है। अमृतसर के सुलतानविंड के पाठी सिंह से लुटेरे मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हुए पीड़ित पाठक सिंह ने बताया कि वह श्री दरबार साहिब में ग्रंथी सिंह की ड्यूटी करता है जिसके चलते वह हर रोज 2 से 3 बजे के करीब श्री दरबार साहिब में ड्यूटी के लिए जाते हैं। गत रात भी वह ड्यूटी के लिए घर से सचखंड श्री दरबार साहिब के लिए निकले तो रास्ते में अज्ञात लुटेरों ने घेरा डाल लिया और उनसे मोबाइन फोन व मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए। उक्त घटना की सी.सी.टी.वी. वीडियो सामने आई है। फिलहाल पाठक सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस में जांच में जुट गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here